अमृतसरः मजीठा रोड बाइपास स्थित हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के सामने कार और एक्टिवा में भयानक हादसा हो गया। फिलहाल हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हादसे में एक्टिवा सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिन्हें पास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार का अचानक व्हील खुलने से यह हादसा हुआ है। जिसके बाद कार असंतुलित होकर पास में जा रही एक्टिवा से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मजीठा रोड बाइपास पर हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार सवार दो लोगों ने एक्टिवा पर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग के जख्मी होने की सूचना है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।