सीकरः राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके में दिल दहलाने वाला सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां एक बस पुलिया से टकरा गई। इससे बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीकर के सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के मुताबिक इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
वहीं 20 से अधिक लोग घायल भी हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जयपुर रैफर किया है। हादसे में 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें 12 एम्बुलेंस के माध्यम से सीकर भेजा गया। इनमें 28 का इलाज सीकर में चल रहा है, जिनकी स्थिति नॉर्मल है। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास हुआ। बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिय से नीचे से निकलते समय बस का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बस पुलिय से जा टकराई। लक्ष्मणगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इस भीषण सड़क हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर किया गया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि दुःखद खबर है। ईश्वर दिवगंत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करे व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे’। इस सड़क हादसे पर कई नेताओं ने दुख जताया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं। दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।