जालंधर, ENS: बल्टन पार्क में आज थाना 1 की पुलिस के साथ अधिकारियों ने पटाखा मार्किट में दबिश दी। इस दौरान पुुलिस ने कुछ दुकानदारों को राउंडअप किया है। पुलिस का कहना हैकि 20 दुकानों के लाइसेंस जारी हुए थे, लेकिन उन्हें सूचना मिली कि 100 से अधिक दुकानें यहां पर लगी है। जिसको लेकर उनके द्वारा चैकिंग की जा रही है। हालांकि पुलिस ने राउंडकप किए व्यक्तियों को लेकर कुछ नहीं कहा। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के रोष में दुकानदारों ने मकसूदां रोड जाम करके प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
वहीं प्रशासन के द्वारा कार्रवाई किए जाने को लेकर दुकानदारों ने डीएवी फ्लाईओवर को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस के समझाने पर रोड को दोबारा खोला गया और ट्रैफिक सामान्य हुआ। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की ओर से शहर में पटाखे बेचने के लिए केवल 20 लाइसेंस जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि इन दुकानों को 20 ब्लॉकों में बांटा गया था, जिनमें प्रत्येक ब्लॉक में लगभग 8 से 9 ब्लॉक बनाए गए है। दुकानदारों का कहना है कि अब पुलिस उन्हें 5 ब्लॉक बनाने के लिए कह रही है। दुकानदार ने कहा कि अब जिसके पहले से 8 से 9 ब्लॉक बने हुए है उसे कैसे कह दें कि अब वह 5 ब्लॉक बनाए।उन्होंने कहा कि कोई 20 लाइसेंस से अधिक दुकानें नहीं लगी है। हालांकि थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस और एसीपी नॉर्थ ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंस की जांच की है।
बताया जा रहा है कि कुछ दुकानदारों का रिकार्ड जब्त किया गया है। लेकिन दूसरी ओर दुकानदारों का कहना हैकि प्रशासन द्वारा जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते दुकानदारों ने दुकानें बंद करके प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं दुकानें बंद किए जाने को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनके दुकानों बंद होनें पर दुकानों की चैकिंग करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों का स्टोक जब्त किया गया, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस भी बल्टन पार्क में तैनात की जाएगी।