ऊना\सुशील पंडित:समाज सेवा समिति बंगाणा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बंगाणा स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने शिरकर की। समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यतिथि सुरजीत सिंह को शॉल व् टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए सुरजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समिति देश के भावी भविष्यों की प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें, जिससे उन्हें अपने लक्ष्य में सफलता मिल सके। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हार मिलने पर निराश न हों और जीत मिलने पर ज्यादा खुश न हों। उन्होंने कहा कि समाज सेवा समिति समाज के दुख -सुख का आईना है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र में समाज सेवा समिति सक्रिय रुप से कार्य कर रही है उन्होंने संस्था की सारी टीम को बधाई देते हो कहा कि उनकी संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों में योगदान दिया जाता है। उन्हें संस्था के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई भी दी। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने निबंध लेखन, भाषण और वाद- विवाद प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। मुख्यातिथि ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया।
ये रहे प्रथम, द्वितीय और तृतीय
वाद-विवाद प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी प्रथम, पी ए आर मॉडल स्कूल डोहगी द्वितीय,आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना तृतीय,निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा की आरुषि धीमान प्रथम,आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना की दिया शर्मा और डीएवी स्कूल लठियानी की अंशिका शर्मा द्वितीय, माता सत्यवती स्कूल बंगाना की नंदिनी ,स्वामी विवेकानंद स्कूल चौकीमान्यार की अलीशा मोदगिल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक धुंदला की समीक्षा तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में पी ए आर डोहगी की रिद्धिमा शर्मा प्रथम, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना की चाहत उपमन्यु और धुंदला स्कूल की तन्वी द्वितीय और आर्य पब्लिक स्कूल बंगाना की अंजलि तृतीय रही।
ये रहे उपस्थित
समिति के अध्यक्ष डी आर शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा कश्यप, एम आर शर्मा, मदन लाल शर्मा, वेद प्रकाश कश्यप, शिव कुमार कश्यप, राकेश कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, सेवनिवृत प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य, सीमा निरंकारी, डिंपल शर्मा, ओंकार शर्मा, राजलाल शर्मा, अशोक कुमार, प्रवक्ता पवना देवी, राम आसरा शर्मा, समेत छात्र-छात्राएँ, प्रभारी अध्यापक-अध्यापिकाएं और श्रोतागण।