संगरूरः मंडियों में धान की खरीद न होने और डीएपी की कमी के मुद्दे पर राज्य के किसान संगठनों ने 4 हाईवे जाम कर दिए हैं। जिसको लेकर पंजाब में सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं किसानों ने दूसरे दिन भी संगरूर के बडरुखां में हाईवे पर धरना लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया है। वहीं किसानों ने ऐलान किया है कि इमरजैंसी के लिए रास्ते खुले रहेंगे। इसके अलावा किसानों की ओर से फगवाड़ा में एनएच पर शुगर मिल के सामने, मोगा-फिरोजपुर हाईवे, संगरूर-बरनाला हाईवे और गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर भी रास्ते बंद किए गए है। वहीं, अब पंजाब सरकार के दो मंत्री फगवाड़ा में जाकर 1 बजे किसानों से मीटिंग करेंगे। इन किसानों में फूड सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और कृषिमंत्री गुरमीत सिंह शामिल हैं।