चंडीगढ़ः पंजाब में धान की खरीद में देरी और लिफ्टिंग ना होने से किसानों द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर आज चंडीगढ़ में भाजपा सीनियर लीडर की मीटिंग रखी गई। जिसमें रवनीत बिट्टू ने हाईवे बंद होने को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ लगते हरियाणा यूपी या किसी अन्य जिलों में सड़के जाम किए जाने के कहीं मामले दिखाई नहीं दे रहे। बिट्टू ने कहा कि जहां-जहां FCI खरीद कर रही है, कहीं भी ऐसी घटना दिखाई नहीं दे रही जो कि पंजाब में दिखाई दे रही है।
बिट्टू ने कहाकि FCI से बढ़िया दुनियां में कहीं सिस्टम दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि धान और गेंहू की फसल की खरीद पिछले कई सालों हो रही थी। उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा की 11 साल से सरकार रही, चाहे कैप्टन अमरेंदर सिंह की सरकार रही कोई दिक्कत किसानों को नहीं आई। बिट्टू ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार बदले की भावना से कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से किसानों से बदला इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि 10 सीटों से आप पार्टी हार का सामना करना पड़ा था।
बिट्टू ने कहा कि केंद्र द्वारा 44 हजार करोड़ रुपए पिछले 2 माह से दिए गए है। उन्होंने कहा कि अगर एमएसपी को लेकर अगर पंजाब सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए ओर चाहिए तो वह कुछ दिनों में केंद्र से लाकर पंजाब सरकार को दे देंगे। इस दौरान बिट्टू ने आप पार्टी को विपक्ष की बी टीम बताया। बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार किसानों को कोई दिक्कत ना आए उसके लिए पहली किश्त में ही सारा पैसा भेजा दिया है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों का पैसा 2 किश्तों में आता था। बिट्टू ने कहा कि सीएम भगवंत मान एक भी मंडी में नहीं गए, जबकि सारा पंजाब सड़कों पर उतरा हुआ है। बिट्टू ने कहा कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र भी मंडियों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा सीएम मंडी में नहीं दिखाई दे रहे। बिट्टू ने कहा कि इस मामले में आ रही समस्या को लेकर अधिकारियों से बात गई।
बिट्टू का कहना है कि इन्होंने पिछली बार भी गलत वेराइटी लगवाई थी जिसका नुकसान शेलर वालों को झेलना पड़ा था। बिट्टू ने कहा कि भाजपा का एक वफद गवर्नर से मुलाक़ात करेगा और उन्हें इस मामले को लेकर हल करने की अपील करेंगा। बिट्टू ने कहा हाईब्रीड बीज PR 126 के नाम पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि जो सरकार या यूनिवर्सिटी देती है वह 56रु kg देती है। उन्होंने कहा कि उस बीज को कोई कीड़ा या नुकसान नहीं होता। बिट्टू ने कहाकि सरकार जिस बीज को लेकर आई है वह हाइब्रिड बीज 3500रु किलो बिका, जो 56रु के मुकाबले है। बिट्टू ने कहा कि इस बीज से बीमारी लगती है, जिसके लिए महंगी दवाओं का खर्च होता जिसमे की 3500रु वाला बीज दोबारा काम नहीं आता। उन्होंने कहा कि किसी एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी उसे मान्यता नहीं देती।
बिट्टू ने कहा कि सरकार ने आज उस बीज को लगवा कर किसानों को परेशान करने के लिए छोड़ दिया। बिट्टू ने आरोप लगाए है कि इसी के कारण शेलर मालिक उसे उठाना नहीं चाहते क्योंकि वह चावल टूटता जाता है। जो 66 किलो निकलना था वह अब 62 किलो निकल रहा है। बिट्टू ने कहा कि अब सरकार बताए कि उसकी भरपाई कौन करेगा ? बिट्टू ने कहा कि जिस मीटिंग में वह मौजूद थे उसमें सीएम कह कर गए थे कि जो फसल आएगी उससे दोगुना स्पेस उनके पास मौजूद है, बिट्टू ने कहा कि यह बात ऑन रिकार्ड है। बिट्टू ने कहा कि जितनी पैदावार होनी है उससे दोगुनी पैदावार पंजाब सरकार के पास है।
बिट्टू ने कहा कि सरकार का अपना कानून जिसमें कानून धारा 14 है, जिसमें की यह लागू करके उसमें फैसला राज्य सरकार ले सकती है। जिसके तहत अगर कोई भी शैलर वाला नहीं उठाता तो धारा 14 के तहत सरकार खुद उठा कर रख सकती है। इनके पास जो पैसा है तो वह फसल तो उठाए और किसान को घर भेंजे। बिट्टू ने कहा कि इसका मतलब तो यह है कि इनकी अफसर भी नहीं मान रहे क्या ? बिट्टू ने कहा कि रेल भी माल उठा रही है जबकि कल तक 274 रैक जिसमें 187 गेहूं के और 87 रैक चावल के जा चुके है, 7.94 लाख मिट्रिक टन जा चुका है। 35 लाख मिट्रिक टन चावल जाना है। बिट्टू ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। बिट्टू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ राजनीति की जा रही है।