नई दिल्ली: दीवाली का त्योहार नज़दीक आ रहा है। इस दोरान लोगों ने त्योहार की तैयरियां शुरू कर दी है।दीवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। लोगों का मानना है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती लोक पर आती हैं ओर इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन और दौलत की प्राप्ति होती है।
पूजा में इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली के दिन होने वाली पूजा का विशेष महत्व है। दीवाली की पूजा से पहले पूजा स्थल और घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है। एसा मानना है कि लक्ष्मी जी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जहां साफ-सफाई हो। मान्यता के अनुसार इस दिन कुछ भी ऐसा ना बनाएं जिससे मां लक्ष्मी नाराज हों। इस दिन हमें भूलकर भी मांस-मछली, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। पूजा के समय मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्ति का मुख पूर्व दिशा में हो और पूजा करने वाला अपना पीठ उत्तर की तरफ करके बैठे। पूजा में चांदी के सिक्के, कमल का फूल आदि जरूर रखें। इससे घर में खुशियां, सुख-समृद्धि, सौभाग्य आता है।
न करें ये गलतियां
दीवाली के दिन पूजा करते समय भूल कर भी ऐसी गलतियां न करें जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं। इस दिन भूल कर भी शराब व तामसिक भोजन का सेवन न करें। अखंड दीये की लौ को पूरी रात जलाकर रखें। लोहे के बर्तनों का भी इस दिन प्रयोग नहीं करना चाहिए। दिवाली के दिन किसी को पैसे उधार न दें।