जालंधरः बीते दिन ग्रीन पार्क से पकड़े गए सर्टिफिकेट, डिग्रियों व फर्जी डॉक्यूमेंट रैकेट में पुलिस ने 10 ट्रैवल एजेंट नामजद किया गया है। इन ट्रैवल एजंटों को जांच के लिए नोटिस जारी किए हैं। पुलिस ने बरामद किए गए 8 मोबाइल फोन व 6 लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच करवा रही है। इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद और भी एजेंटों के नाम सामने आ सकते हैं।
इन ट्रैवल एजेंटों पर आरोप है कि इन एजेंटों के पास आने वाले विदेश जाने के इच्छुक लोगों के हर तरह के फर्जी डॉक्यूमेंट गोयल बनाकर देता था। इसके बदले इनसे मोटी रकम वसूली जाती है।
बता दें कि थाना सदर की पुलिस ने 28 सितंबर को रेड कर फर्जी सर्टिफिकेट व डिग्रियां बनाने वाला रैकेट का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने रैकेट के किंगपिन आयुर्वेदिक डॉक्टर पुष्कर गोयल और उसके साथी वरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया था।