जालंधर, ENS: किशनपुरा रोड से सतोखपुरा के पास स्थित पृथ्वी नगर के बुधवार सुबह चोर दुकान से मोबाइल चोरी कर भागने लगा तो दुकानदार ने उसे देख लिया, जिसके बाद उससे चोर का पीछा कर उसे लोगों की मदद से पकड़ लिया। चोर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी। दुकान मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि चोर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचित किया लेकिन दो घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो वह उसे खुद थाने में पुलिस के हवाले करके आए।
दुकान मालिक पृथ्वी नगर के रहने वाले शशि कपूर ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह दुकान पर सफाई कर रहा था कि उसी दौरान एक्टिवा सवार युवक दुकान पर आया और मोबाइल के बारे में पूछना शुरू कर दिया। वह दुकान पर सफाई कर रहा था और उसी का फायदा उठा युवक ने दुकान से मोबाइल को उठा जेब में डाल लिया। चोरी करते समय उसने देख लिया और युवक जब भागने लगा तो उसने पीछा कर चोर को पकड़ लिया।
चोर के पकड़े जाने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों भीड़ ने उसकी धुनाई करनी शुरू कर दी, जिसकी शिकायत उसने कंट्रोल रूम पर दी। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि चोर के पकड़े जाने के दो घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो वह खुद उसे पकड़ अपने साथ थाना रामामंडी पुलिस हवाले कर आए और थाना रामामंडी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।