नई दिल्ली : आधुनिक समय में मोबाइल हमारे जीनव का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। खरीदारी से लेकर पैसे के लेनदेन तक सब हम मोबाइल के ज़रिए कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों को मोबाइल में डाटा की समस्या से झुझना पड़ता है। उनके मोबाइल का डाटा काफी तेज़ी से खत्म हो जाता है। अगर आपको भी कोई एसी दिक्कत आ रही है तो यह खबर आपके लिए है। हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल डेटा को बचा सकते हैं।
आप अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करके आपने डाटा की बचत कर सकते हैं। अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क और इंटरनेट सेक्शन में जाएं। यहां आपको ‘डेटा सेवर’ या ‘डेटा सेविंग’ का विकल्प मिलेगा। इसे चालू कर दें। इस चालू करने से आपका फोन कम डाटा का उपयोग करेगा।
इसी के साथ कई एसे एप्स भी होते हैं जो बैक्ग्राउंड में काम करते रहते हैं,जिनके कारण आपका डाटा जल्द समाप्त हो जाता है। इसके लिए आप अपनी फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘ऐप्स’ या ‘ऐप मैनेजर’ पर जाएं। यहां उन सभी ऐप्स की सूची मिलेगी जो बैकग्राउंड में डेटा का उपयोग कर रहे हैं। उन ऐप्स को बंद कर दें जिनका उपयोग आप कम करते हैं।
इसी के साथ WhatsApp जो की सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। इसकी सैटिंग में जाकर स्टोरेज और डेटा सेक्शन में जाकर ‘जब मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करें’ विकल्प को चुनें और सभी विकल्पों को बंद कर दें। इससे WhatsApp बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगी।
वीडियो को उच्च गुणवत्ता में देखने से डेटा का अधिक यूज़ होता है। इसी के साथ ऐप्स को ऑटोमैटिकली अपडेट होने से रोकें। इसी के साथ उन ऐप्स को अनइंस्टॉल करें जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल डेटा को आसानी से बचा सकते हैं ।