मथुरा: यूपी के मथुरा में मांट विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई, भतीजों और रिश्तेदारों ने अस्पताल के आईसीयू में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। दरअसल स्टाफकर्मी ने इन लोगों में आईसीयू में जाने से मना कर दिया था। यह बात भाई और विधायक प्रतिनिधि को नागवार गुजरा। आरोप है कि इन लोगों ने रविवार की सुबह आईसीयू में घुसकर अस्पताल के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। यह हंगामा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। अस्पताल के मालिक डॉक्टर ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाना हाइवे में तहरीर दी है।
BJP MLA’s brother-nephew vandalized after being stopped from entering ICU, see CCTV
#MrunalThakur #DharmaProductions #AirtelXsafe #TheRajaSaab pic.twitter.com/pYhTMEcZVq— Encounter India (@Encounter_India) October 21, 2024
दूसरी तरफ विधायक प्रतिनिधि ने भी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात मांट क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी की मां प्रेमवती को तबीयत खराब होने पर उन्हें शहर के महोली रोड स्थित डीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती प्रेमवती का इलाज चल रहा था। आरोप है कि रविवार सुबह विधायक राजेश चौधरी के भाई जितेंद्र सिंह, संजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जसवंत, भतीजा देव चौधरी आईसीयू में जबरन घुसने लगे तो अस्पताल के स्टाफ प्रताप और सत्यपाल ने उन्हें रोका।
यह बात उन्हें इस कदर नागवार गुजरी कि सभी ने मिलकर प्रताप और सत्यपाल को पीटना शुरू कर दिया। अस्पताल के दूसरे स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया। आरोपियों ने सत्यपाल का मोबाइल फोन के साथ अस्पताल में तोड़ फोड़ की। यह पूरा वाकया अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। इस मामले में अस्पताल मालिक डॉ. ललित वार्ष्णेय ने नामजदों के खिलाफ थाना हाइवे में लिखित तहरीर दी है वहीं डॉक्टर द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद विधायक राजेश चौधरी के प्रतिनिधि और पीआरओ थाना शेरगढ़ के गांव जावली निवासी जसवंत ने भी डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टॉफ के खिलाफ तहरीर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे की अन्य फुटेज देखने के बाद मामला स्पष्ट होगा। जून 2023 में बीएसए कालेज के निकट अधिवक्ता चाचा-भतीजी से अभद्रता और मारपीट करने के मामले में भी विधायक राजेश चौधरी के भाई और उनके प्रतिनिधि ने नाम सुर्खियों में आए थे। विधायक के करीबियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में पीड़ित पक्ष ने शिकायत की थी, हालांकि बाद में किसी तरह मामला शांत हो गया लेकिन सड़क पर मारपीट करने का विधायक के करीबियों का वीडियो उस समय भी खूब वायरल हुआ था।