
बूंदी/अजयः एक तरफ जहां वायरस का कहर लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है, वहीं इन्दरगढ़ हॉस्पिटल के डॉक्टर लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां सरकार के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। महामारी को देखते हुए सरकार ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हॉस्पिटल खुले रहेंगे, लेकिन डॉक्टरों को इससे शायद कोई फर्क नहीं पड़ता है।

यहां वे अपनी मनमर्ज़ी से आते और चले जाते हैं औऱ यहां प्रशासन भी मौन होकर बैठा है। आज सुबह 9 बजे तक 1 भी डॉक्टर समुदायक चिकित्सालय में नही आया था तथा मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है, यहां कोई भी मरीजों को देखने वाला नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले भी 6 वर्षीय बालिका की मृत्यु हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं होने की वजह से हो गयी थी। उधर, चिकित्सा प्रभारी गणेश लाल मीना ने लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।