
सोशल डिस्टेंस की सरेआम उड़ी धज्जियां
जालंधर कैंट (गुलाटी)। आज सुबह दीपनगर में आटा न मिलने पर लोगों में रोष पाया गया और उन्होंने आटा बांटने वाले कांग्रेसी नेता पर पक्षपात का आरोप लगाया। दीपनगर के लोगों ने बताया कि वह ग़रीब इलाकों में रहने वाले लोग हैं और सरकार उन्हें 10 किलो आटे की थैली बांटने के लिए आई है और आटा बांटने वाले नेता लोग दो घरों में एक थैली दे रहे हैं और कह रहे हैं

आपस में बांट लेना। महिलाओं ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि नेता लोग अपने चहेतों को आटा बांट रहें हैं और कह रहे है जो किराएदार है उनको आटा नही मिलेगा। इसी बात को लेकर कर्फ्यू के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई और भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकाल आए।

लोगों का कहना था कि कई दिनों से बस नाम ही लिखें जा रहे हैं और वह भी अपने चहेतों के ही। सूचना मिलने पश्चात मौके पर परागपुर चौंकी के प्रभारी सुरिंदर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। आटा बांट रहे नेता ने कहा कि सभी आरोप निराधार है।