पटियाला: पंजाब में पंचायती चुनाव में लड़ाई झगड़े के कई जगहों से मामले सा मने आ रहे है। वहीं ताजा मामला पटियाला के सनौर नजदीक गांव खुड्डा से सामने आया है। जाहं पंचायत चुनाव के दौरान गोलियां चली। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 लोग घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांव में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही थी। वहीं कुछ बाहरी लोग गांव के मतदान केंद्र पर पहुंच गए जहां उनकी पोलिंग एजेंट से झड़प हो गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से पथराव किया गया, जिसके बाद बाहर से आए लोगों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि दो बार में कुल 8 राउंड फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि जिस शख्स को गोली लगी है उसकी पहचान सोनी उर्फ तेजा सिंह के रूप में हुई है जबकि दूसरा शख्स पथराव में घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाया गया है।