अमृतसर: वेरका चौक के पास ही पेट्रोल से भरा ट्रक पलट गया। दरअसल, यह घटना देर शाम को हुई। बीच सड़क पर टैंकर पलटने से सड़क पर पेट्रोल बिखर गया। गनीमत यह रही कि कोई भी बड़ा हादसा होने से पहले ही पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। टैंकर ड्राइवर के मुताबिक वो जालंधर से आ रहा था और वेरका के नजदीक ही पेट्रोल पंप पर सप्लाई करना था, लेकिन उससे पहले ही टैंकर पलट गया, जिससे पूरी सड़क पर पेट्रोल फैल गया। ड्राइवर के मुताबिक टैंकर के बैरिंग टूट गया और टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
मामले की खबर मिलते ही वेरका थाना की पुलिस सहित फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस ने पहले रोड ब्लाक किया और लोगों को दूसरी तरफ से सुरक्षित निकलाना शुरु किया। उसके बाद पानी का छिड़काव करके पेट्रोल को रोड से साफ किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पहले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रक को हटाया जा रहा है और जल्दी से जल्दी रोड को साफ किया जा रहा है ताकि कोई बड़ा हादसा ना होने पाए।