लुधियाना: जिले में लगातार दूसरे दिन आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल, आज सुबह ही रॉयल गेस्ट हाउस में आग लगने से दंपति की मौत हो गई थी। वहीं अब सुंदर नगर चौक पर भीषण आग लगने का सामने आया है।
बताया जा रहा है कि उक्त चौक में स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है, आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग इतनी ज्यादा फैल गई कि पूरे चौक में भगदड़ मच गई। चारों ओर काले धुएं के बादल बन गए है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी गई। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। एक और जहां पुलिस द्वारा लोगों को साइड पर किया गया वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।