लुधियानाः थाना डिवीजन 7 के अधीत आते ताजपुर रोड पर स्थित पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान रीना के रूप में हुई है। रीना के परिवार वालों ने पति गगन गगनदीप चोपडा पर पीटपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। रीना के भाई राजकुमार ने कहा कि उसकी बहन की शादी 12 साल पहले गगनदीप चोपड़ा से हुई थी। आरोप है कि पत्नी द्वारा शादी से जाने से इनकार करने पर गुस्साए गगनदीप ने बेल्ट से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
राजकुमार ने आरोप लगाए कि जब वह परिवार वालों के साथ रीना को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। जिसको लेकर आज परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। रीना के परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के 2 साल बाद ही उसकी रीना को परेशान करने लग गए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि गगनदीप पहले भी कई बार उनकी बहन को अक्सर मारता-पिटता था। उन्होंने कहा कि देर रात गगनदीप ने अपनी पत्नी रीना को बच्चों के साथ एक शादी समारोह में साथ चलने की बात कही तो रीना ने शादी में जाने से इनकार कर दिया। रीना ने कहा था कि उसके नवरात्रि के उपवास चल रहे हैं, जिस कारण वह शादी समारोह में नहीं जा सकती। बार-बार मना करने पर गगनदीप भड़क गया।
मृतक रीना के भाई राज कुमार ने बताया कि उसकी बहन को पति द्वारा बेल्ट से पीट-पीट कर मार डाला। उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बहन को गगनदीप द्वारा मारा जा रहा है। जब वह मौके पहुंचे तो उनकी बहन खून से लथपथ पड़ी थी और गगनदीप फरार हो गया। थाना डिवीजन 7 की पुलिस ने भी लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।