चंडीगढ़ः टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि उद्योगपति रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पद्मविभूषण रतन टाटा के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। जर्मनी में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा कि रतन टाटा को आप सभी जानते हैं।
उनका स्वर्गवास हो गया है। उन्हें श्रद्धांजलि। दिलजीत ने कहा कि आज मुझे उनका नाम लेना इसलिए जरूरी लगा, क्योंकि उन्होंने जिंदगी में हमेशा मेहनत की थी। मैंने जितना भी उनके बारे में पढ़ा या जाना कि उन्होंने कभी भी किसे को लेकर बुरा नहीं कहा। यही जिंदगी है कि आप हमेशा मेहनत करते हुए बिना किसी के बारे में बुरा सोचते हुए आगे बढ़ते रहे। अगर हम रतन टाटा जी से कुछ सीख सकते हैं तो यही सीख सकते हैं कि मेहनत करनी है अच्छा सोचना है किसी के लिए काम आना है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी अपनी जिंदगी बेदाग जी कर गए।
Diljit Dosanjh paid tribute to Ratan Tata during the concert, said these emotional things
.
MORE INFO ; https://t.co/7XABZfK8Yp
.#encounterindia #encounternerws #RatanTata #RatanTataSir #RatanTataPassesAway #RatanTataRIP pic.twitter.com/a06ZDGiQuG— Encounter India (@Encounter_India) October 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी कारोबारी नेता और असाधारण इंसान बताया। रतन टाटा का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू बड़े सपने देखना और दूसरों को कुछ देने के प्रति उनका जुनून था। वह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे थे।’
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पद्मविभूषण रतन टाटा के स्वर्गवास पर दुख जताया। सीएम ने एक्स हैंडल से लिखा, उद्योग जगत के नायक एवं भारत व विश्व के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार व प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
टाटा के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम – उनके भाई, बहन और परिवार, उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून पाते हैं, जो उनका सम्मान करते थे। हालांकि, अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’ टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना ‘‘मित्र और मार्गदर्शक’’ बताया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम रतन नवल टाटा को गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं।
वह वास्तव में एक असाधारण नेतृत्वकर्ता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है।’’ उन्होंने कहा कि 1991 से रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार किया।