
जालंधरः सिटी जीआरपी थाने की पुलिस ने 1.50 लाख की लूट का मामला सुलझा लिया है। जिसमें तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया है। वहीं, इस पूरे मामले में एक सरगना का नाम सामने आया है, जोकि होशियारपुर जेल में बंद है। जीआरपी थाने की पुलिस द्वारा उक्त सरगना को प्रौटैक्शन वारंट पर लाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि 1.50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने जालंधर में लूट की कई वारदातें की गई थी। इसी के चलते पुलिस द्वारा दूसरी वारदातों को इस घटनाक्रम के साथ जोड़कर देखा जा रहा है ताकि वारदातों को सुलझाया जा सके।
जीआरपी थाने के एसएचओ पलविंदर सिंह भिंडर ने बताया कि सिकंदर सोनकर निवासी दसुआ की शिकायत पर जीआरपी थाना जालंधर में 17 सितम्बर को पर्चा दर्ज किया गया था। आरोपियों में शामिल राजदीप सिंह राजा निवासी खस्सन थाना भुल्लथ, अरूणप्रीत सिंह निवासी करतारपुर व नवप्रीत सिंह निवासी रहीमपुर, करतारपुर ने हथियारों के बल पर शिकायतकर्त्ता से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए थे। आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता पर तेजधार हथियारों से हमला किया। जिससे उसे कई गंभीर चोटें भी आई।