जालंधऱ। थाना कैट की पुलिस ने वड़िग गेट के पास नाकेबंदी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अर्बन स्टेट लेबर कालोनी के रहने वाले संजय राहुल, गड्डा के पारस, शहीद बावू लाभ सिंह मगर के कणनवीर, टावर एन्क्लेव के साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कैट के जांच अधिकारी चैन सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान वड़िग गेट के पास मौजूद थे, जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने के पास से तलाशी के दौरान 20 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना कैट के जांच अधिकारी हरभजन सिंह ने कैट के मोहल्ला नंबर 32 में गुप्त सूचना के आधार कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गांव आलादीनपुर के रहने वाले तिलक राज के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि यह नशा कहा से लेकर आते थे और कहां बेचते थे।