
कपूरथलाः जिला पुलिस ने कर्फ्यू व लॉकडाउन के बीच नशा बेचते पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। नाके पर आरोपियों ने एसआई पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में आगे जाकर गाड़ी दीवार में दे मारी। इससे पुलिस ने इन्हें पीछा करके काबू कर लिया। पुलिस ने इनसे 1.07 लाख की जाली करेंसी, 10 ग्राम हेरोइन, जाली करेंसी छापने वाला प्रिंटर, एक इलेक्ट्रानिक कंडा व आई-20 कार बरामद कर ली है।डीएसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि उनके नेतृत्व में थाना सिटी के एसएचओ एसआई हरजिंदर सिंह, एसआई हरिंदर सिंह व अन्य ने पुलिस बल के साथ वायरस के चलते 31 मार्च की रात को दस बजे कांजली रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान डीसी चौक की तरफ से एक आई-20 कार आई, जिसमें चार युवक सवार थे। उन्होंने शक के आधार पर इन्हें रुकने का इशारा किया तो एसआई हरिंदर सिंह कार के आगे खड़ा होकर रोकने लगा तो कार ड्राइवर ने हरिंदर सिंह पर जान से मारने की नियत से कार चढ़ाने की कोशिश की और तेजी से कार भगा कर ले गया। इससे तेज रफ्तारी की वजह से कार असुंतलित होकर आगे जाकर एक दीवार से जा टकराई। इस पर पीछा कर रही पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। एसआई केवल सिंह ने कार सवार युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने अपना नाम अजय कुमार निवासी खांबरा, अर्श सैनी निवासी न्यू जवाहर नगर, लवजोत सिंह निवासी मिठापुर, धर्मेंद्र निवासी धर्मपुर आबादी खांबरा बताया। कार की तलाशी लेने पर इनसे 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जोकि उन्होंने कपूरथला के एक नशा तस्कर से खरीदी थी और आगे सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। इसके अलावा 12 हजार की जाली करेंसी, एक इलेक्ट्रानिक कंडा और बरामद किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके पांचवें साथी रोहित भाटिया निवासी मनजीत नगर को छापामारी करके पकड़ लिया। रोहित जालंधर में एक किराये के घर में बैठकर जाली करेंसी छापता था। इसके पास से पुलिस ने 95000 की जाली करेंसी और प्रिंटर बरामद किया। डीएसपी के अनुसार रोहित पर पहले भी जाली करंसी और एनडीपीएस एक्ट के दो केस दर्ज हैं, जबकि अजय पर तीन, अर्श पर एक और धर्मेंद्र पर एक केस दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। थाना सिटी में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके फरार छठे आरोपी की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।