
पंजाब,(मोगा): कस्बा अजीतवाल में महिला की मौत का मामला सामने आया था। मृतका की पहचान हरपाल कौर(55) के तौर पर हुई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना उर्फ मन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनप्रीत ने बताया कि उससे शक था कि हरप्रीत कौर के किसी और से नजायज संबंध है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है।
बता दें कि मृतका किराए के मकान में रहती थी। मृतका पिछले 6 सालों से अजीत वाल गांव में अकेली रहती थी। जानकारी मुताबिक हरपाल कौर अजीत वाल में किराए के मकान में अकेली रहती थी और उसके मनी नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी हरप्रीत कौर को मिलने आया था।
किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान मन्नी ने हरप्रीत का सिर दीवार में मार दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयान पर मनी पर के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया था। थाना अजीत वाल के एएसआई सुरजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद जांच शुरु कर दी थी।