
लुधियानाः रेलवे स्टेशन के सीआईटी इंचार्ज को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस दौरान सीआईटी इंचार्ज ने एनआरएमयू (यूनियन) के कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाए है। पीड़ित का कहना है कि यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा उसे 7 घंटे तक बंधक बनाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। पीड़ित ने फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम को लिखित शिकायत दे दी है। जिसके बाद जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
डीसीएम को दी शिकायत में बताया गया कि एनआरएमयू (यूनियन) के कार्यकर्ता गौरव शर्मा और धर्मराज ने अपने साथियों के साथ बुधवार को सीआईटी के इंचार्ज रिपुदमन को बंधक बना लिया और उन्हें करीब 7 घंटे तक बंधक बनाकर उनसे दुर्व्यवहार किया गया। जिससे स्टाफ में रोष है। सीआईटी इंचार्ज का कहना है कि उनके पास बंधक बनाने की वीडियो मौजूद है। जिसमें यूनियन के कुछ लोग उन्हें बंधक बनाकर रखे हैं। वहीं इस मामले को लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ ने पूरे मामले की लिखित शिकायत फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम को भेजी और कार्रवाई की मांग की।
वहीं पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी फिरोजपुर डिवीजन की तरफ से गठन किया गया है। जो 3 दिन में रिपोर्ट तैयार कर आला अफसरों को सौंपेगी और उस रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। यूनियन के कार्यकर्ता गौरव शर्मा व धर्मराज ने कहा कि उन्होंने किसी को बंधक नहीं बनाया बल्कि सीआईटी इंचार्ज से मांगों को लेकर उनसे बातचीत की गई थी। किसी ने उनसे दुर्व्यवहार नहीं किया। सारे आरोप गलत हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। यूनियन सदस्य बंद कमरे में सीआईटी इंचार्ज से बैठक कर रहे थे और बाकायदा उन्हें सीआईटी इंचार्ज की तरफ से भरोसा भी दिया गया।