
लैपटॉप, मोबाइल और नगदी लेकर हुआ फरार
पंजाब,(लुधियाना): जिले में लोगों के मन में चोरी की वारदातों का खौफ है, वहीं पुलिस भी बिना कार्रवाही किए चोरों को छोड़ रही है। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जिन चोरों को नशेड़ी बताकर छोड़ देती है, वही चोर दोबारा चोरी का वारदातों को अंजाम देते है। इलाकानिवासी ने बताया कि जिस चोर को पुलिस ने छोड़ दिया, उसी चोर ने दोबारा एक घर की दीवार फांद घर से लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें चोरों द्वारा सामान चुराने की वीडियो साफ नजर आ रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
टिब्बा रोड की राम नगर की गली नंबर-2 के रहने वाले राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात 3 बजे के आसपास उन्हें घर में आवाज सुनाई दी, तो देखा की दो चोर घर से सामान चुराकर गली की तरफ भाग रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले भी उनके मोहल्ले में कई बार चोरी हो चुकी है। राजीव कुमार ने बताया कि चोर घर की दीवार फांद अंदर घुसे और 15 मिनट में लाखों का सामान ले गए। उन्होंने बताया कि चोर लैपटाप, एक मोबाइल फोन और 31 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। मोहल्ले के रहने वाले जगदीश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले भी उनके चोरी हुई थी। जिसके बाद चोरों की पहचान कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस ने चोरों को नशेड़ी बताकर बिना कारवाई किए छोड़ दिया। वहीं टिब्बा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।