
पीएम केयर्स फण्ड ज़रूरतमंदों के लिए सहयोग-द्वार…
ऊना (रोहित शर्मा): प्रदेश की जयराम सरकार महामारी से लड़ने के लिए प्रतिदिन प्रदेशवासियों को हर सम्भव सहायता देने के लिए प्रयासरत है। वहीं कांग्रेसी नेता समाचार पत्रों में बने रहने के लिए अनापशाप बयानवाजी कर प्रदेश को शर्मसार करने में लगें हुए हैं।आज यहां जारी बयान में पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा पीएम केयर फण्ड के नाम पर उठाये सवाल पर कहा कि कांग्रेसी नेता काम करने की बजाय मात्र भ्रामक बयानों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहें है। जिसमे कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की हालत अंधेरे में तीर चलाने जैसे योद्धा की तरह हो गयी है।
उन्होंने कहा महामारी से निपटना भाजपा व कांग्रेस की आपसी लड़ाई नहीं है बल्कि यह एक राष्ट्र की लड़ाई है जिसे सबको मिलकर जीतना है। इस माहमारी के लिए बने पीएम केयर्स राहत कोष में अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता ने सहयोग की अपील नहीं की है जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्ती ने कहा कि अच्छा होता यदि कांग्रेसी नेता इस विपता के समय राजनीतिक द्वेष छोड़कर आपदा से इकट्ठे होकर जीतने को ही तरजीह देते।सत्ती ने बताया कि पूर्व में जब भी देश पर आपदा आई हैं तो अलग-अलग नामों से आपदा कोष बनाये जाते रहें हैं परंतु भाजपा ने कांग्रेस की तरह फण्ड के नामों को लेकर कभी भी ऐसी ओछी बयानबाज़ी नहीं की है।बल्कि आगे बढ़कर आपदा काल में सदैव जन सहयोग की अपील की है।
सत्ती ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की नीयत और नीति राष्ट्र सर्वोपरि की है और इस संकट के दौर में मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सभी वायरस प्रहरियों को बिना थके व रुके काम करने को प्रोत्साहित कर रहें हैं और दूसरी तरफ सम्पन्न लोगों को पीएम केयर्स फण्ड में सहयोग करने की अपील भी की है ताकि ज़रूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।सत्ती ने कहा ज्यादा बढ़िया होता कि राठौर फण्ड के नाम पर प्रश्रचिन्ह लगाने की बजाए मोदी जी के किये प्रयासों की सराहना करते और स्वेच्छा से महामारी से लड़ने के लिए आगे आते।