
नई दिल्लीः वैश्विक महामारी के कारण देश आजकल टोटल लॉकडाउन से गुजर रहा है। इस दौरान टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से एक राहत भरी खबर आई है। यूजर्स को 21 दिन के लॉकडडाउन के बीच रिचार्ज को लेकर परेशानी न हो, इसके लिए कंपनियों ने खास व्यवस्था की है। देश की टॉप टेलिकॉम कंपनियां जैसे Reliance Jio, वोडाफोन, बीएसएनएल और एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ाने के साथ ही फ्री टॉक टाइम देने का ऐलान किया है। रिलायंस जियो ने लॉकडाउन के बीच अपने जियो फोन यूजर्स के लिए खास बेनिफिट का ऐलान किया है। कंपनी 17 अप्रैल तक देश में कहीं भी कॉल करने के लिए फ्री में 100 मिनट दे रही है। इसके साथ ही जियो फोन यूजर्स को 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इस दौरान वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी इनकमिंग कॉल्स को बंद नहीं किया जाएगा। इस स्कीम का फायदा 4G जियो फोन यूजर ही उठा सकते हैं। एयरटेल ने कहा है कि वह 8 करोड़ खास यूजर्स को प्रीपेड प्लान पर 17 अप्रैल तक वैलिडिटी दे रहा है। इन यूजर्स के नंबर पर रिचार्ज खत्म होने के बाद भी इमकमिंग कॉल जारी रहेंगी। इसके साथ ही कंपनी इन यूजर्स के प्रीपेड खाते में 10 रुपये का टॉक टाइम भी क्रेडिट कर रही है। ये बेनिफिट्स एक से दो दिनों में यूजर्स को मिलने शुरु हो जाएंगे। वोडाफोन ने अपने फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के प्रीपेड नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने प्लान्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। इसका फायदा उन यूजर्स को होगा जो लॉकडाउन के कारण अपने नंबर को रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। लॉकडाउन के बीच रिचार्ज खत्म होने के बावजूद इनकमिंग कॉल बंद नहीं होंगी। इतना ही नहीं, कंपनी 10 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम भी दे रही है। 21 दिन के लॉकडाउन के बीच बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है। कंपनी उन सब्सक्राइबर्स को 20 अप्रैल तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है, जिनके लिए अभी मोबाइल रिचार्ज कराना मुमकिन नहीं है। इस स्कीम में उन यूजर्स को भी शामिल किया गया है, जिनके मोबाइल का रिचार्ज 22 मार्च 2020 को खत्म हो गया था। इतना ही नहीं, बीएसएनएल उन यूजर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम फ्री में दे रही है जिनका बैलेंस लॉकजाउन के कारण जीरो हो गया है। कंपनी चाहती है कि इस मुश्किल समय में यूजर्स के नंबर चालू रहे ताकि वे अपने परिजनों से बात कर सकें।