
जालंधर: आए दिन साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह शातिर ठग नए-नए पैंतरे लगाकर भोले-भाले लोगों को अपने जाम में फंसाकर उनको अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। ताज़ा मामला पंजाब राज्य के जालंधर से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के अकाउंट से नंबर अटैच कर करोड़ों रुपए ठग लिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार, विर्क एनक्लेव निवासी सुदेश कुमार (56) से मोबाइल बैंकिंग के जरिए धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए ठग लिए गए है। पीड़ित के एक्सिस बैंक के खाते से लुधियाना के व्यक्ति द्वारा 1.37 करोड़ ठगे गए है। धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-4 के कमिश्नरेट पुलिस को दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सुदेश कुमार ने बताया कि 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच उसके एक्सिस बैंक के खाते से करीब 1.37 करोड़ रुपए निकाले गए है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते से किसी और व्यक्ति का नंबर अटैच है। जिसके कारण आरोपी ने उनके खाते की सारी जानकारी लेकर अलग-अलग खातों में करीब 1 करोड़ 37 लाख 15 हजार 310 रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है।