
नई दिल्ली: शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है। दरअसल, लगातार चौथे दिन यानी आज मंगलवार को मार्किट में भारी उछाल पाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि सेंसेक्स 85,008 का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं निफ्टी 25,967 का स्तर पहुंच गया है। इस भारी उछाल के साथ सेंसेक्स ने नया ऑल टाइम हाई टच किया है। अभी सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 85,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी है। वहीं IT, बैंकिंग और FMCG शेयर्स में गिरावट है। टाटा स्टील के शेयर में करीब 3% की तेजी है।
एशियाई बाजारों में तेजी है। चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 1.79% और कोरिया के कोस्पी में 0.066% की तेजी रही। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.89% गिरा हुआ है।23 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.15% बढ़कर 42,124 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.14% चढ़कर 17,974 और S&P 500 0.28% चढ़कर 5,718 पर बंद हुआ। NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 23 सितंबर को 404.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 1,022.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
इससे पहले बीते दिन यानि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंकों की तेजी के साथ 84,928.61 रिकॉर्ड अंकों पर और एनएसई का निफ्टी 50 भी 148.10 अंकों की बढ़त के साथ 25,939.05 रिकॉर्ड अंकों पर बंद हुआ था।