
लुधियानाः पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में 17 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दोनों महिलाएं हैं। दरअसल, जगरांव में एक हफ्ता पहले पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में 17 लाख की लूट हुई थी। इस दौरान इन महिलाओं ने लूट की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया, लेकिन वारदात कर भागे लुटेरों की मदद जरूर की थी। इसीलिए पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। जगरांव के गांव लम्मे में पीएनबी के एटीएम को लूटने वाले नकाबपोश लुटेरे वारदात के बाद दो महिलाओं के पास जा रुके थे। इतना ही नहीं लुटेरों के रहने से लेकर खाने-पीने तक का पूरा इंतजाम भी उन्होंने किया था। इस संबंधी सुराग मिलते ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को भी मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी महिलाओं की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ हनी निवासी 4 डीडी पदमपुर गंगानगर, हाल वासी नजदीक मान पैलेस बड़ी हैबोवाल लुधियाना व वीरपाल कौर उर्फ ज्योति निवासी निराहा रोड मोगा हाल वासी कृष्णा नगर नजदीक मानस अस्पताल लुधियाना के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक हरप्रीत कौर और वीरपाल कौर दोनों सहेलियां हैं। दोनों मिलकर एक स्पा सेंटर चलाती हैं। इसके अलावा हरप्रीत कौर वारदात में शामिल एक लुटेरे की रिश्ते में बहन लगती है, जबकि वीरपाल एक लुटेरे की रिश्तेदार बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार एटीएम लूटने के बाद लुटेरे रुपये लेकर सीधे इन महिलाओं के पास गए थे। दोनों महिलाओं ने लुटेरों की छिपने में मदद करने के साथ-साथ उन्हें रहने के लिए जगह व खाने-पीने का पूरा इंतजाम करके दिया था। इस संबंधी पता चलते ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
एटीएम लुटने के दौरान नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम के आसपास व एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मार दी थी ताकि उनकी पहचान न हो सके। वारदात से पहले लुटेरों ने दो दिन एटीएम को लेकर रेकी की थी। इसके बाद पुलिस ने सोमवार से लेकर वारदात वाले दिन के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस को एक शकी बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर मिल गया। उसे आधार बनाकर पुलिस बुलेट मोटरसाइकिल वाले की तलाश में जुट गई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस एक के बाद एक 150 के करीब कैमरों को चेक करते हुए पुलिस को सुराग मिले कि लुटेरे वारदात के बाद इन महिलाओं के पास आकर रुके थे। इसके बाद दोनों महिलाओं को मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
इस मामले को लेकर जब थाना हठूर की पुलिस से पूछा गया तो पुलिस कहा कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा। बता दें कि एक सप्ताह पहले मंगलवार को देर रात को एटीएम लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों ने मंगलवार की शाम को पहले पूरे गांव समेत एटीएम संबंधी रेकी की थी। इस संबंधी आरोपी गांव के लोगों से एटीएम को लेकर पूछताछ कर रहे थे। बुलेट सवार गांव के रास्ता देखते हुए निकल गए, लेकिन रात को फिर तैयारी के साथ आए नकाबपोश लुटेरों ने गैस कटर के साथ पहले शटर को काटा फिर एटीएम को काटकर 17 लाख 14 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।