
लुधियानाः जिले में नीतिश और सागर नामक व्यक्ति द्वारा चौकी आत्मपार्क स्थित इमीग्रेशन दफ्तर द्वारा लाखों की धोखाधड़ी के मामले में जालंधर पुलिस लुधियाना पहुंची। मामले की जानकारी देते पूजा की बहन पूनम ने कहा कि दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। महिला ने आरोप लगाए है कि नीतिश के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पूनम ने कहा कि सागर पर कई पर्चे दर्ज है और उसके बावजूद वह सरेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि नीतिश के खिलाफ हाईकोर्ट से गिरफ्तारी के वारंट भी जारी हो चुके है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
इस दौरान जालंधर पुलिस आज लुधियाना में इमिग्रेशन दफ्तर पहुंची, जहां एक लड़का और लड़की को राउंडअप किया गया है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं द्वारा इमिग्रेशन की ओर से वीडियो बना रहे व्यक्ति की जमकर छित्तर परेड की गई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाए है कि उक्त युवक जालंधर से इमिग्रेशन कर्मियों द्वारा भेजा गया था और वह उनकी वीडियो बना रहा था। दूसरी ओर मनीष ने कहा कि वह उसकी बहन किसी मामले में लाया गया था।
जहां पर एक युवक द्वारा उसकी वीडियो बनाई जा रही थी। मनीष ने कहा कि उसे नहीं पता कि वह युवक कौन है। मनीष ने कहा कि पहले से 2 युवक उसकी बहन की रैगिंग कर रहे थे। जब उसने दोनों को हटाया तो उन्होंने गाली गालौच शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। मनीष ने आरोप लगाए है कि उक्त युवक द्वारा उसकी बहन की वीडियो बनाकर पता नहीं वह किसे भेजने लगा था। जिसके विरोध करने पर युवक भड़क गया। मनीष ने आरोप लगाए है कि 2 घंटे से युवक द्वारा उनके बारे में किसी को जानकारी दी जा रही थी। मनीष ने आरोप लगाए है कि युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उससे पूछना चाहिए कि वह किसके लिए यह काम कर रहा था।
वहीं, लुधियाना पुलिस का कहना है कि दो पार्टियों द्वारा हंगामा होने की सूचना मिली थी। इस दौरान उन्हें पता चला कि जालंधर से थाना 4 की पुलिस किसी मामले में लुधियाना आई है। लड़का-लड़की को राउंडअप करके थाना लाया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जालंधर में 27 नंबर एफआईआर दर्ज हुई है, जिसको लेकर अभी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अभी गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है। जालंधर पुलिस ने कहा कि उक्त दोनों द्वारा 4 लोगों से 9 लाख की ठगी मारी गई है। जिसके तहत थाना 4 में मामला दर्ज किया गया है।