
पंजाब,(बठिंडा): जिले में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी उसकी मौत हो गई।घटना बीबी वाला ओवर ब्रिज पर हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल, रमनिंदर सिंह सिद्धू पहुंचे। जहां डिवाइडर के पास एक व्यक्ति मृत पड़ा था। जिसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर के कई अंग टूटे हुए थे। उसके पास एक टूटा मोबाइल भी बरामद हुआ।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतीत होता था रात में किसी वाहन टक्कर मार दी और फिर सड़क से उठाकर डिवाइडर में रख दिया। सहारा टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम को और थाना कैंट को सूचना दी। थाना कैंट की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया और मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।