
लुधियानाः एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे लहूलूहान करने का मामला सामने आया है। जिसके सिर पर काफी गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद माहोल पूरा गर्मा गया है। मामला जस्सियां गांव सूरपूर रोड का है। घायल व्यक्ति सुरिंदर कुमार का कहना है कि वह गली से जा रहा था कि रास्ते में 5-6 युवक गली में खड़े एक घर में घुस रहे थे। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि युवक घर में महिला और उसकी बेटी से झगड़ रहे थे। जब उसने बीच बचाव किया तो उक्त य़वुक उनके साथ बहस करने लगे और उस पर हलमा कर दिया।
इस दौरान युवकों ने उनके सिर पर ईंट से हमला किया जिससे उसके सिर पर गहरी चोटें आई है। जिसके बाद वह सिविल अस्पताल आए है। मामले में पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायल व्यक्ति की पत्नी ने कहा कि उसके पति की कोई भी गलती नहीं थी फिर भी आरोपियों ने पति पर हमला कर दिया। मेरे पति सिर्फ बेटी और महिला को बचाने गए थे कि युवकों ने गुंडागर्दी दिखाते उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हुए है। महिला ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।