
जालंधरः लोगों पैसे कमाने के लिए अकसर शार्टकट रास्ता इस्तेमाल कर लेते हैं जिसका बाद में उन्हैं नुक्सान भी झेलना पड़ता है। ताज़ा मालला जालंदर थाना पांच से सामने आया है। जहां पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर डबल पैसे कमाने का लालच देकर 41 लाख ठगने वाले चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान बस्ती दानिश मंदा निवासी जयपाल सिंह, सुरेखा, ब्यासो देवी और मूलचंद के रूप में हुई है।
Highlights:
- चार आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 41 लाख की ठगी की।
- पीड़ित चंद्रजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर निवासी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर डबल पैसे कमाने का लालच देकर समय-समय पर उनसे 41 लख रुपए ले लिए और कोई भी मुनाफा नहीं करवा कर धोखाधड़ी की। इस धोखाधड़ी का पता चलते ही पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी।