
पंजाब(जालंधर)ENS: थाना बारादरी के अंतर्गत आते रेलवे रोड एसडी कालेज के पास चोरों ने दिनदहाड़े दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकान मालिक सुनील शर्मा ने बताया कि वह रोजाना खाना खाने के लिए दोपहर करीब डेढ़ बजे खाना खाने के लिए चले गए थे। वह शाम करीब चार बजे खाना खाने के बाद वापिस दुकान पर पहुंचे तो दुकान के गेट का ताला टूटा हुआ था।
उसने दुकान खोल अंदर जाकर देखा तो चोर गल्ले में से 15 हजार के करीब नकदी और अन्य सामान चुरा कर फरार हो चुके थे। जिसके बाद उसने दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो दुकान में चोरी की घटना का पता चला। जिसकी सूचना उसने थाना बारादरी की पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।