
नई दिल्लीः गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में छात्र चुनाव के दौरान हंगामा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिख छात्र नाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहा था। इस दौरान अन्य छात्रों के साथ उसका विवाद हो गया। आरोप है कि कॉलेज में कुछ बाहरी लोग मौजूद थे। जिन्होंने चुनाव नामांकन प्रक्रिया में बाधा डाली।
इस दौरान सिख छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसकी पगड़ी उतारी गई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें छात्रों में हाथापाई होती दिखाई दे रही है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा हैकि पुलिस ने बीएनएस 2023 के तहत गैर-जमानती आरोपों के साथ एफआईआर नबंर 170 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।