
पंजाब(जालंधर)ens: थाना भार्गव कैप के अंतर्गत आती जलोवाल आबादी में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद महिला बेसुध हो गई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई।
मृतका की पहचान शिल्पा(24)निवासी जल्लोवाल आबादी के रूप में हुई है। थाना भार्गव कैंप के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि शिल्पा शादीशुदा है। जानकारी के अनुसार पूरा परिवार मूलरुप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
मृतका के पिता और माता शांति देवी और पति रणजीत कुमार ने बताया कि शिल्पा ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी।