
अबोहर। शहर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मोहित अबोहर के नानक नगरी गली में किराये के मकान में रहता था। उसने वहीं अपने कमरे में फंदा लगा लिया। मरने से पहले युवक ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पत्नी की तस्वीर लगाई और लिखा, सॉरी माय लव, मेरी लाडो, गुड बाय। मैं तुमसे प्यार नहीं कर पाया, प्लीज मुझे माफ कर देना। मोहित की तीन महीने पहले लव मैरिज हुई थी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर अस्पाल भेज दिया है।
वाट्सएप स्टेट्स देख किया काल…
जिस किराये के मकान में मोहित रहता था उसी घर में नीचे वाले फ्लोर में रहने वाले किरायेदार ने बताया कि वह मोबाइल चला रहा था, तभी उसने वाट्सएप पर मोहित का स्टेट्स देखा, जिसमें उसने गुड बाय लिखा था। इसके तुरंत बाद उसने अपने भाई को बुलाया और दोनों मकान मालिक के पास गए। उन्होंने मोहित के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। मकान मालिक सहित वे ऊपर मोहित के कमरे में पहुंचे तो देखा कि मोहित पंखे से लटक रहा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
तीन महीने पहले हुई थी लव मैरिज
जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले ही मोहित ने लव मैरिज की थी। मोहित की पत्नी भी उसके साथ मकान में रह रही थी। दो-तीन दिन पहले ही मोहित की सास यहां आई थी, जो उसकी पत्नी को अपने साथ मायके ले गई।