
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। नौशेरा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा- आतंकवाद को हम पाताल में दफ्न करेंगे। आज जम्मू-कश्मीर में शान से तिरंगा लहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 साल तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद चला। 30 साल में 3 हजार दिन जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू रहा। शाह ने कहा कि एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि वे आर्टिकल 370 को वापस लाएंगे। ऐसा किसी कीमत पर नहीं होगा। यहां अब बंकरों की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोई भी गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता। गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। अमित शाह शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। उन्होंने मेंढर, थानामंडी, राजौरी, अखनूर और पुंछ के सूरनकोट में पांच चुनावी रैलियां की थीं।