
नई दिल्ली : बिहार के जमुई में छज्जा गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल हुए है। मृतकों की पहचान जोगिंदर यादव( 55) और जद्दु यादव(52) के तौर पर हुई है।
बताया जाता है कि ऋषिडीह गांव निवासी जोगिंदर यादव के अलावा अन्य परिवार के सदस्य घर के बंगले पर बैठे हुए थे।इस दौरान रात तकरीबन 10 बजे अचानक छत का छज्जा टूटकर गिर पड़ा, जिससे बंगले में बैठे जोगिंदर और जद्दु यादव(52) की मौके पर ही मौत हो गई।