
पंजाब(जालंधर)ENS : वरिष्ठ वकील रिशीपाल की देखभाल के लिए रखी नौकरानी ने उसके मोबाइल फोन से करीब 7 लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रासफर कर लिए। इसमें उसके एक साथ ने उसकी मदद की। आरोपियों की पहचान सुशीला सिंह उर्फ नीलम और अनुज निवासी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव जैतांपुर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने वकील के घर से अलमारी में रखी 5 तोले की सोने की चेन और दो अंगूठियां भी चुरा ली।
इस मामले की शिकायत थाना बारादरी की पुलिस को दी गई। पुलिस ने नौकरानी सुशीला सिंह उर्फ नीलम और उसके साथ अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके तलाश शुरु कर दी है। बता दें कि 90 वर्षीय रिशीपाल की देखभाल के लिए घर में एक साल पहले सुशीला सिंह को रखा था। उसकी पुलिस वेरिफिकेशन नही करवाई गई थी।
रिशिपाल के रिश्तेदार चंद कुमार सैणी ने बताया कि रिशीपाल मोबाइल अधिक नही यूज़ करते। उनकी गैर मौजूदगी में सुशीला और अनुज ने अपने मोबाइल फोन से उनका अकाउंट अटैच कर लिया और कई बार उनके खाते से पैसे दूसरे खातों में रुपए ट्रांसफर किए। जांच अधिकारी कमलजीत सिंह ने जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।