
अमृतसरः जोड़ा फाटक दशमेश नगर इलाके में दमाद की ओर से घरेलू कलेश को लेकर ससुराल घर पर ईंटे-पत्थर और गोलियां चला दी। जिसके बाद परिवार ने छिपकर अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग की है।
परिवार का कहना है कि उनका दामाद बेटी के साथ हमेशा मारपीट करता था। जिसके चलते वह यहीं रह रही थी। जब दामाद उसे लेने के लिए आया तो हमने अपनी बेटी को साथ भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद दामाद 8 से 10 साथियों को साथ लेकर घर पहुंचा और तोड़पोड़ शुरू कर डाली। जब दरवाजा बंद किया तो उसने ईंट-पत्थर और गोलियां चलानी शुरू कर दी। किसी तरह उन्होंने घर में छिपकर जान बचाई। परिवार ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
इस संबंधी पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला घरेलू कलेश का है। मौके पर हमें गोलियों के खोल बरामद हुए है। पीड़ित परिवार के अनुसार उनका दामाद उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। हमनें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।