
जनता की हर समस्या का होगा समाधान-अफरोज
हाऊसिंग बोर्ड पहुंचने पर अध्यक्ष संजीव कौशल ने किया स्वागत
पुलिस अधीक्षक बददी ने हाऊसिंग बोर्ड के लोगों से किया जन संवाद
बददी\सचिन बैंसल: पुलिस अधीक्षक बददी कुमारी इल्मा अफरोज ने अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत नगर परिषद बददी के वार्ड-9 के तहत हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने लोगों के साथ परिचय बैठक के बाद उनको भरोसा दिलाया कि हिमाचल पुलिस का रोल मित्र पुलिस का है और आपको सुरक्षा देना हमारा दायित्व है।
कालोनी के वांशिदों के साथ व्यापारी व महिलाओं ने रैजीडेंट वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव कौशल व रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री की अध्यक्षता में एस.पी को अपनी समस्याएं बताई। संजीव कौशल ने प्रमुख तौर पर ट्रैफिक, चोरी की बात प्रमुखता से रखी और फेरी वालों के पंजीकरण पर सवाल उठाया। कौशल ने बताया कि संडोली व चक्कां से होकर टिप्पर यहां कालोनी से गुजरते हैं जिससे हमें दिक्कत आती है।
रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री ने प्रेशर हार्न व मनचले युवाओं द्वारा बुलेट द्वारा सांध्यकालीन समय में पटाके मारने से ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। वीना शर्मा ने कालोनी में गश्त बढ़ाए जाने की मांग दोहराई। एस.पी ने समस्त समस्याएं सुनने के बाद अवाम को भरोसा दिलाया कि वह समय समय पर लोगों से साथ स्वयं जुडेंगी व कोई भी नागरिक संबधित पुलिस थाने में शिकायत या सुझाव दे सकता है उस पर कार्यवाही होगी।
उन्होने कहा कि जनता ही हमारी आंख नाक व कान है और आपकी फीडबैक हमारे लिए संजीवनी का काम करेगी। उनके साथ पुलिस स्टेशन बददी के उप-निरीक्षक विपिन कुमार और बददी पुलिस टीम के सदस्य कांस्टेबल बाल कृष्ण, गुरचरण, पंकज, रणजीत सिंह और दिनेश कुमार भी उपस्थित थे । एसपी ने पुलिस जिला में नशीले पदार्थों, विशेष रूप से चिट्टा/ हेरोइन को समाप्त करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया ।
इसके अतिरिक्त बददी पुलिस ने निवासियों को वर्तमान में चल रहे साइबर क्राइम्स के बारे भी जागरूकता भी प्रदान की। अफरोज ने निवासियों से अपील की कि वे आगे आएं और किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार की सूचना पुलिस को दें । नागरिक किसी भी संदिग्ध नशीले पदार्थों/ ड्रग्स से जुड़ी गतिविधियों की सूचना दें आपका नाम पता गुप्त रखा जाएगा।