मोगा – कार और बाइक की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों चौकी मान से मोगा जा रहे थे। जानकारी के अनुसार मां की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतका की पहचान बलविंदर(54) और घायल की पहचान संदीप कुमार(32) के तौर पर हुई है। एएसआई जसवंत रॉय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड के दत्त रोड पुल से उतरते समय एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी।
जिसमें मोटरसाइकिल सवार मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल संदीप कुमार की टांगों में फ्रैक्चर हो गया और उसकी मां बलविंदर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने संदीप कुमार के बयानों पर मामला दर्ज कर और आगे की कार्रवाई की जा रही हैl