नई दिल्ली – सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी जारी है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ हुई और दो माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। चांदी 90,000 रुपए के पार पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हालांकि बाद में इसके भाव सुधर गए।
चांदी के वायदा भाव पिछले बंद भाव पर ही खुले। Comex पर सोना 2,608 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,610.70 डॉलर प्रति औंस था। जानकारी के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पर सोने का वायदा भाव 0.15 फीसदी तेजी के साथ 73,628 रुपए जबकि चांदी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 90,009 रुपए पर है।