अमृतसर। शहर में पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर होटलों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत अमृतसर के बटाला रोड पर एक निजी होटल में पुलिस ने रेड की है। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर एक जोड़ा गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर को भी हिरासत में लिया है। वहीं, होटल के मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे जानबूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं और जब हमने उन्हें मुर्गा खानों को नहीं दिया तो उन्होंने जानबूझकर इस होटल में रेड कर हमें बदनाम करने की कोशिश की है।
इधर, होटल में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता और होटल मालिक का कहना है कि पुलिस जानबूझकर हमें परेशान कर रही है क्योंकि पुलिस रात में होटल में पहुंचती थी और खाने के लिये चिकन मांगती है। जब हमने उन्हें पैसे देना बंद कर दिया तो पुलिस ने जानबूझ कर हम पर छापा मारा है।