भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार भारी वर्षा को देखते हुये कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार गुरुवार एवं शनिवार, 14 सितंबर को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किया है।
डॉ. यादव ने बताया कि लगातार बरसात की संभावना से जलभराव को देखते हुये जिले में कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों, आंगनबाड़ी में अवकाश रहेगा, शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि 13 सितम्बर को पहले से ही राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण अब लगातार तीन दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
लगातार बारिश के मद्देनजर धौलपुर और अजमेर जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। धौलपुर जिला कलक्टर ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इसी तरह अजमेर जिला कलक्टर ने भी गुरुवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।