नई दिल्ली – बरेली की डेलापीर फल मंडी में देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी में कीरब 28 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस दौरान दुकानों में रखे सिलेंडर और बैटरियों में धमाके होते रहे। इनमें रखे करीब पांच करोड़ रुपये के फल भी जलकर नष्ट हो गए।
आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जानकारी के अनुसार दमकल विभाग देरी से पहुंचने की वजह से आग फैलती चली गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 से अधिक गाड़ियों ने 5 घंटे में आग को बुझाया। क्योंकि मंडी में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे।
मंडी के ओवरहेड टैंक का मोटर डेढ़ साल से खराब है। मौके पर पहुंची दमकल टीम को पानी नहीं मिला। इस पर दमकल टीम ने दूसरे संसाधनों को तलाशना शुरू किया। रात करीब 11 बजे फल मंडी के ज्यादातर कारोबारी अपनी दुकानें बंदकर घर जा चुके थे।