चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज बुढलाडा ज़िला मानसा में एस.डी.एम दफ़्तर में तैनात रीडर रणजीत सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त रीडर को शिकायतकर्ता गुरजीत सिंह निवासी गाँव टाहलियां, तहसील बुढलाडा की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसे दुकान की जगह का मुआवज़ा दिलाने के बदले उक्त रीडर की तरफ से 20,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है।
विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी रीडर को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकू कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है।