WWE: 212 दिन बाद इस Superstar की रिंग में हो सकती है वापसी!

Encounter India

WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। वहीं कुछ बड़े स्टारों के रिटर्न होने की खबरों ने भी बवाल मचाया हुआ है

insta@wwe

WWE ने हाल ही में Raw के Netflix डेब्यू शो से जुड़ा ट्रेलर जारी किया है। इसमें रोमन रेंस, कोडी रोड्स समेत कई बड़े स्टार्स थे

insta@wwe 

हालांकि, सबसे शॉकिंग नाम इस लिस्ट में बैकी लिंच का है। पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच की वापसी लगभग कन्फर्म हो गई है

insta@beckylynchwwe

WWE ने खुद ही बैकी की वापसी की जानकारी लीक की है। इससे एक चीज क्लियर है कि बैकी की वापसी Raw ब्रांड पर ही होगी 

insta@beckylynchwwe

बैकी लिंच का WWE में आखिरी मैच 27 मई को Raw में आया था। शो में उन्होंने लिव मॉर्गन का सामना स्टील केज मैच में किया था

insta@beckylynchwwe

मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण बैकी को हार का सामना करना पड़ा था जिससे फैंस काफी नाराज हुए थे

insta@wwe

अगर बैकी की Raw के Netflix डेब्यू शो में ही वापसी होती है, तो हर किसी को खुशी होगी और रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे

insta@beckylynchwwe