WWE Main Event: इस दिग्गज ने गंवाया इतिहास रचने का मौका, टूर्नामेंट से बाहर
Encounter India
विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट सेमीफाइनल का पहला मैच
मीचीन और टिफनी स्ट्रैटन
के बीच हुआ था
insta@wwe
मुकाबले में टिफनी ने अपने विरोधी पर डबल स्टॉम्प लगाया। वहीं मीचीन ने बचाव करते हुए टिफी टाइम लीडर को डीडीटी दिया
insta@wwe
मीचीन ने ड्रॉपकिक लगाना चाहा लेकिन टिफनी ने बचाव किया। लास्ट में मीचीन, टिफनी पर ईट डिफिट मूव लगाकर जीत दर्ज करने में सफल रहीं
insta@wwe
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बेली का सामना
चेल्सी ग्रीन
से हुआ जिसमें दिग्गज बेली, चेल्सी के सामने टिक नहीं सकी और चेल्सी से डिफीट हो गई
insta@wwe
बेली
इसी के साथ टूर्नामेंट के बाहर हो गईं और उनके हाथ से इतिहास रचने का मौका चला गया है
insta@wwe
अब मीचीन और चेल्सी ग्रीन के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल में मुकाबला होगा
insta@wwe
बता दें, मीचीन और चेल्सी ग्रीन पहली बार विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के फाइनल में मैच करेंगी
insta@wwe